बदायूं। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में सघन एड्स जागरूकता अभियान प्रोफेसर डॉ आशीष कुमार सक्सेना प्राचार्य की अध्यक्षता में नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनेश कुमार ने बताया एचआईवी एड्स होने के चार मुख्य कारण असुरक्षित यौन संबंध,एचआईवी ग्रसित महिला से होने वाले उसके बच्चे, और एचआईवी ग्रसित व्यक्ति ब्लड लेने से, एचआईवी से संक्रमित व्यक्ति की सिरिंज इस्तेमाल करने से फैलता है।

शनि दुबे प्रोग्राम मैनेजर लोक कल्याण समिति द्वारा बताया गया कि जहां एचआईवी के केस निकलते हैं वहां की ग्राम पंचायतों के साथ साथ एफएसडब्लू, एमएसडब्लू, ड्रग यूजर्स में एड्स को फैलने, जांच, बचाव, एवं इलाज के बारे में जागरूक किया।
सुदेश सक्सेना डीपीटीसी एसटीएस द्वारा बताया गया एड्स से ग्रसित मरीजों में टीबी की बीमारी होने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है इसलिए सभी एचआईवी वाले मरीजों की टीबी की जांच होना आवश्यक है।
रेशमबती काउंसलर के द्वारा गर्वभती महिलाओं में एचआईवी की जांच एवं उसके होने वाले बच्चे को एचआईवी से बचाव के बारे में बताया गया।
राजेश काउंसलर द्वारा भी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया कार्यक्रम का संचालन सुदेश सक्सेना द्वारा गया l कार्यक्रम मे प्रोफेसर मनवीर सिंह, प्रोफेसर डॉ रवि भूषण पाठक, प्रोफेसर डॉ सत्यम मिश्रा उपस्थित रहे l