
एडीएम एफआर संतोष कुमार सिंह कर रहे मॉनिटरिंग
जनपद बरेली में पंचायत चुनावों को लेकर प्रशासन ने मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया तेज कर दी है। 19 अगस्त से 29 सितम्बर तक डोर-टू-डोर सर्वे के माध्यम से मतदाता सूची तैयार व परिवर्धन का कार्य कराया जा रहा है।
BLO की तैनाती

जनपद में कुल 1682 BLO (Booth Level Officer) तैनात किए गए हैं।
प्रत्येक BLO को अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन व नया नाम जोड़े जाने का कार्य करना है।
सभी SDM को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नामित किया गया है।
SDM की निगरानी में 202 सुपरवाइजर भी तैनात किए गए हैं जो पूरे अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग का निर्देश
राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि–
BLO अपने कार्य की फीडिंग और रिपोर्टिंग BLO ऐप के माध्यम से करें।

प्रत्येक जनपद में 3 उत्कृष्ट BLO का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रथम पुरस्कार : ₹10,000/-
द्वितीय पुरस्कार : ₹8,000/-
तृतीय पुरस्कार : ₹6,000/-
इसके अतिरिक्त 5 BLO को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप ₹3,000/- दिए जाएंगे।
पारदर्शिता पर जोर
एडीएम एफआर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अभियान की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। सभी SDM को निर्देशित किया गया है कि–
कार्य पर सघन निगरानी रखी जाए।
BLO द्वारा शुद्ध व त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार कराई जाए।
किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पर कार्रवाई होगी।