कान्हा गौशाला बहेड़ी का निरीक्षण, हरे चारे की मात्रा बढ़ाने के निर्देश

बरेली। उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के माननीय सदस्य श्री रमाकांत उपाध्याय ने 22 अगस्त 2025 को कान्हा गौशाला, बहेड़ी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में हरे चारे की आपूर्ति को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय जन सहयोग और प्रशासनिक समन्वय से इस गौशाला को मॉडल गौशाला के रूप में विकसित किया जाएगा।

निरीक्षण के समय एसडीएम बहेड़ी रत्निका श्रीवास्तव, उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.पी. सिंह, डॉ. समर रही, डॉ. प्रदीप कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बहेड़ी, सेनेटरी इंस्पेक्टर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सदस्य ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौशाला में रहने वाले गौवंश की देखभाल में किसी भी प्रकार की कमी न रहे। साथ ही यह भी कहा कि स्थानीय समाजसेवी संस्थाओं और नगर पालिका के सहयोग से व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके..

slot thailand