Big news from Agra… Dr Sharad Gupta was made a member of the 5 member investigation team of IMA Agra

मौत की मॉकड्रिल मामले में IMA आगरा द्वारा गठित जांच टीम से डॉ Dr शरद गुप्ता ने इस्तीफा दिया हैं मेरी सत्यनिष्ठा पर लगातार लग रहे थे प्रश्नचिन्ह
लगातार हो रहे खुलासों के बावजूद प्रशासन की क्लीनचिट मिलने से मन में खड़े हो रहे थे कई सवालये घटना राष्ट्रीय ही नहीं, अब अंतर्राष्ट्रीय हो चुकी है
अमेरिका में रहने वाले दोस्त और रिश्तेदारों तक ने भी मॉकड्रिल कांड पर सवाल उठाए हैं IMA जांच कमेटी को इस मामले में जांच के लिए नहीं उपलब्ध कराए गए प्रॉपर दस्तावेज बिना दस्तावेजों और साक्ष्यों को उपलब्ध कराए बिना जाँच कैसे मैं कर सकता था।
मैंने इस मामले में जांच कमेटी के अध्यक्ष डॉ सुधीर धाकरे के जरिए IMA आगरा अध्यक्ष को इस्तीफा भिजवाया है।

By Monika

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini