बदायूँ : 13 अगस्त राज्य पोषण मिशन अन्तर्गत जिला पोषण मिशन की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने चेहरा प्रमाणीकरण के कार्यों में धीमी प्रगति पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए इसमें अपेक्षित सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जिन ब्लॉकों में अपेक्षित प्रगति

नहीं हो रही है वहां के सीडीपीओ का वेतन रोका जाए। पुष्टाहार का वितरण समय से किया जाए अगर कहीं कोई परेशानी है तो जनपद मुख्यालय को सूचित किया जाए ताकि वहां पुष्टाहार समय से पहुंचवाया जा सके।
विकास भवन सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीडीओ ने संभव 2.0 अभियान की समीक्षा के दौरान गर्भवती महिलाओं और बच्चों का पोषण ट्रैकर पर वजन कराने के लिए निर्देशित किया ताकि कुपोषित बच्चों का समय से चिन्हांकन कर इलाज व अन्य

सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने बेबी फ्रेंडली शौचालय व पेयजल की व्यवस्था आंगनबाड़ी केंद्रो पर सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिन ब्लॉकों में नैफेड द्वारा पुष्टाहार दिया जा रहा है वहां कच्चा दलिया, दाल आदि तथा जहां एनआरएलएम के टीएचआर सेंटर के माध्यम से पुष्टाहार दिया जा रहा है वहां बेसन का लड्डू, दलिया आदि पुष्टाहार दिया जाता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 2940 आंगनबाड़ी केंद्र हैं।
गंगा ग्रामो मे कराएं ग्राम गंगा सेवा समितियों का गठन, जियो टैगिंग का कार्य जल्द पूर्ण कराएं

जिला वृक्षरोपण समिति की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त विभागों को निर्देश दिए कि जियो टैगिंग का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करा लें। जिला गंगा समिति की समीक्षा मे उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद मे अवस्थित गंगा ग्रामो मे ग्राम गंगा सेवा समितियों का गठन

शासन द्वारा दिए हुए प्रारुप पर कर तत्काल जिला गंगा समिति को उपलब्ध कराये एवं उपायुक्त मनरेगा को निर्देश दिए राज्य स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा प्रेषित प्रारुप पर 2019 से 2025 तक नदी पुनर्राद्धार पर किये गए कार्यों का ब्यौरा तत्काल जिला गंगा समिति को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि रिपोर्ट उच्च स्तर को ससमय प्रेषित की जा सके।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह






