
बदायूं। जिला पंचायत कार्यालय परिसर में मंगलवार को कई जिला पंचायत सदस्य धरने पर बैठ गए। उन्होंने अध्यक्ष व उनके पति पर गंभीर आरोप लगाए। सदस्यों का कहना था कि जिला पंचायत में नियम विरुद्ध तरीके

से काम किया जा रहा है। ठेके और विकास कार्यों में पारदर्शिता की कमी है, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। जिला पंचायत एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मोर सिंह लोधी ने कहा कि अध्यक्ष के पति भी सीधे तौर पर कामों में हस्तक्षेप कर रहे हैं, जो नियमों के खिलाफ है। कई बार इस मुद्दे को बैठक में उठाया गया, लेकिन कोई

सुनवाई नहीं हुई। कार्य आवंटन और बजट खर्च में मनमानी की जा रही है। उनका कहना था कि जनता के पैसे से विकास होना चाहिए, लेकिन यहां व्यक्तिगत हित साधे जा रहे हैं। नाराज सदस्यों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही पारदर्शी व्यवस्था लागू नहीं की गई और जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह आंदोलन को तेज करेंगे।






