सहसवान!जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ कर जमकर बेचे जा रहे सफेद रसगुल्ले!

सहसवान उस्मानपुर दहंगवा यदि जगह पर जमकर बन रहे मिलावट खोरी कर सफेद रसगुल्ले

सहसवान क्षेत्र में भी केमिकल के सफेद रसगुल्लो का जमकर पनप रहा है कारोबार काफी लंबे समय से चल रहा है शाहबाजपुर मोहल्ले में यह कारोबार आपको बताते चलें शाहबाजपुर, मोहल्ला व दहंगवा, व उस्मानपुर, में सफेद रसगुल्लो का कारोबार कर यह लोग थोक में दुकानदारों को भी जमकर सप्लाई कर रहे हैं जिससे लोगों के खाने से सेहत पर काफी असर पड़ता है वहीं दूसरी ओर इन मिलावटी रसगुल्लो के साथ-साथ सहसवान क्षेत्र में अवैध पनीर का काम भी चरम सीमा पर फल फूल रहा है हैरान करने वाली बात तो यह है कि खाद विभाग जान कर भी अंजान बना हुआ है आपको बताते चलें पनीर और मिठाई को मिलावट कर शहर व देहात इलाकों में सप्लाई जमकर किया जाता है वहीं कुछ दुकानदारों का यह भी कहना है कि हम तो मिलावट करके बेचेंगे क्योंकि हमारा पैसा ऊपर तक जाता है कि हम पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकती लेकिन इससे एक बात और साफ नजर होती है कि काफी लंबे समय से पनीर व मिलावटी मिठाइयों का काम चल रहा है लेकिन इनके ऊपर कार्यवाही ना होना खाद विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है आखिर क्या इसी तरह चलता रहेगा मिलावट खोरी का कारोबार या फिर ऐसे मिलावटखोरों पर खाद विभाग अपनी कोई कार्यवाही भी करेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा!