रिपोर्टर -शिवप्रताप सिंह
कादरचौक। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद-बदायूं के कुशल निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक(नगर) बदायूँ के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी (उझानी) बदायूँ के नेतृत्व में चलाए जा रहे शांति व्यवस्था अभियान के तहत आज दिनांक 22.06.2021 को कादरचौक पुलिस द्वारा शान्ति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए 05 नफर अभियुक्त गण राहुल पुत्र विश्वनाथ राजकुमार पुत्र प्यारेलाल राकेश कुमार पुत्र जवाहरलाल प्रदीप कुमार पुत्र राकेश निवासी गण ग्राम व थाना कादरचौक बदायूं लाला राम पुत्र झम्मन निवासी ग्राम खतौलिया थाना कादरचौक बदायूं को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी* में गिरफ्तार कर वास्ते करने पेश माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा है ।
*प्रभारी निरीक्षक थाना कादरचौक

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini