खैरथल-तिजारा। एक अगस्त। त्योहारों के सीजन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार को खैरथल कस्बे में खाद्य सामग्री के नमूने लिए। यह कार्रवाई जिला कलेक्टर किशोर कुमार के दिशा-निर्देश पर की गई।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेमंत कुमार ने बताया कि जांच के दौरान टीम ने मैसर्स रवि कुमार राहुल कुमार (मालिक पंकज खंडेलवाल पुत्र नंद किशोर) से लाल मिर्च पाउडर

कुमहेर गोल्ड और मैसर्स रावत किराना स्टोर (मालिक सत्यनारायण गुप्ता पुत्र रामजीलाल) से खुला लाल मिर्च पाउडर के सैंपल लिए।

उन्होंने बताया कि सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।


टीम ने कार्रवाई के दौरान किराना व्यापारियों को खुले मसाले और खुला तेल न बेचने की सख्त हिदायत दी। साथ ही त्योहार सीजन में प्रतिष्ठानों पर साफ-सफाई और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा

Oplus_131072
slot thailand