बदायूं: आज दिनांक 30 जुलाई को भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) की इकाई ने बिसौली क्षेत्र के ब्लॉक वजीरगंज और बैहटरा की जन समस्याओ को लेकर किया पंचायत का आयोजन भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) संगठन ने जिले भर की तमाम समस्याए है और

पूर्व में दिए गए सभी ज्ञापनों में से समस्याओ का कोई समाधान नहीं हो पाया है। जिसे लेकर आज नायव तहसीलदार गिरिजा शंकर यादव को छः सूत्रीय ज्ञापन सौंप। वही बिसौली तहसील अध्यक्ष रजनेश उपाध्याय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की बैहटरा ग्राम

पंचायत में पुल की बड़ी समस्या है जिसको लेकर किसानों में रोष हैं। वही ग्राम प्रधान ने आवास दिलाने के नाम पर पीएम आवास के नाम पर बीस बीस हजार रुपए की वसूली की फिर भी किसी को प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला अभी तक जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने कहा की मजरा बैहटरा व खुर्रमपुर भमोरी में सोत नदी का सड़कों का निर्माण कार्य कई 2 दशक से अधूरा पडा हुआ है। जिसका निर्माण कार्य जल्द से जल्द पुरा कराया जाए

अगर पुल को बनाने का कार्य बरसात से पहले नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन होगा। ग्राम बैहटरा सूरजपुर वही ग्राम पंचायत वसई में प्रेम शंकर के मकान से खडन्जा न होने से ग्रामीण को निकलने में काफी समस्याओ का सामना करना पड रहा हैं। वही दबंग द्वारा खेत के निकास के लिए बने चकरोडों को दंबग नें अपने खेत में मिला कर उस पर कब्जा कर लिया है। सतीश साहू ने कहा की किसान मजदूर संघर्ष कर

रहा है और उसकी सुनवाई नहीं हो पा रही है सभी जन समस्याओ को लेकर समाधान होना चाहिए। अगर प्रशासन इन सभी जनहित से जुड़ी प्रमुख समस्याओ का समाधान नही करता है तो भारतीय किसान यूनियन उग्र आन्दोलन करने को मजबूर होगी।
इस अफसर पर सोनू कश्यप ब्लॉक अध्यक्ष वजीरगंज प्रशांत तिवारी ब्लॉक उपाध्यक्ष मीडिया प्रभारी बीयीशु दास,शरीफ अब्बासी नगर अध्यक्ष, नूरुद्दीन,रहीस,कुंवर पाल,राम भरोसे,रामनाथ वर्मा, राम सेवक, दिनेश,इरशाद खान,प्रशान्त तिवारी,सोनू कश्यप,अवनीश मनोज कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

You missed

slot thailand