No action was taken on the policemen even after 4 days by the grace of the higher officials

प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी ने साफ कह दिया है अगर कोई भी अधिकारी लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए लेकिन बदायूँ में मामला उल्टा हो गया है डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों की खाट पर बिना मास्क जनता इकट्ठी कर आराम फरमाते हुए एक वीडियो वायरल हुई थी लेकिन उन पर 4 दिन बीत जाने के बाद भी कार्यवाही नही हुई आखिर कियूं नही हुई लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कोई कार्यवाही कियूं नहीं की जा रही है सीनियर ऑफिसरों को गुमराह अब देखना ये होगा क्या इसी प्रकार भृष्ट पुलिसकर्मियों को बढ़ाबा दिया जाएगा या फिर कोई कार्यवाही की जाएगी या कोई बहाना बना दिया जाएगा
दरसल पूरा मामला जनपद बदायूँ के थाना उसहैत में तैनात डायल 112 गाड़ी संख्या 1292 के पुलिसकर्मियों का है अगर बात की जाए सुरक्षा की तो योगी जी पुलिस पूरे एक्सन में नजर आती है और आम जनता पर अपना पूरा जोर दिखा देती है लेकिन क्या इन्होंने कभी अपने बारे में सोंचा है आखिर हमे कोरोना नही होगा या फिर इनके लिए कोई कानून नही है या फिर ये अपनी दबंगई केवल जनता पर ही दिखा पाते हैं हम बात करते हैं ऑन डियूटी की क्या इन्हें खाट पर आराम करने और जनता के बीच बिना मास्क भीड़ इकठ्ठी कर खाट पर लेटकर चाय नाश्ता करने की तनख्वाह दी जाती है
आपको बता दें थाना उसहैत पर तैनात डायल 112 के पुलिसकर्मी ग्राम रिजोला में हर रोज आराम करते दिखे जाते हैं और तो खाट पर पूरी नींद के भी करते हैं कभी नाश्ता कभी बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी करना क्या यही है योगी जी की कानून व्यवस्था अब आप खुद ही देख लीजिए इन वीडियो में किस प्रकार डायल 112 गाड़ी संख्या 1292 पर तैनात पुलिसकर्मी बगैर मास्क के भीड़ इकट्ठा कर खाट पर आराम करने के साथ साथ गाड़ी बीच सड़क पर खड़ी कर पूरा रौब गांठ रहें हैं अब देखना होगा आखिर इन जैसे लापरवाह पुलिकर्मियों पर 4 दिन बाद भी कोई कार्यवाही नही की गई है

रिपोर्ट लवकेश गुप्ता

By Monika