14 municipal councilors staged a sit-in on the collectorate in protest against the municipality, EO and chairman
एटा के नगरपालिका में करोड़ों के भ्रष्टाचार का मामला का मामला सामने आया हैं भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई एटा नगर पालिका,ईओ और चैयरमेन के विरोध में 14 नगरपालिका के सभासदों ने दिया कलेक्ट्रेट पर धरना का मामला,बिट्टू पचौरी सभासद का एटा चैयरमैन मीरा गाँधी और ईओ पर करोड़ों का घोटाला करने का आरोप,डीएम के आदेश पर मौके पर जाँच करने पहुँचे ADM प्रशासन विवेक मिश्रा औऱ ASDM राजीव पांडेय व ईओ नगर पालिका,
DM, ASDM की जाँच के दौरान ईओ पर आरोपित ठेकेदारों को बुलाने का आरोप, ईओ पर सभासद दिलीप उर्फ विट्टू पचौरी ने बयान जारी किया जो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है..जांच करने पहुचे अफसरो के साथ ठेकेदारों को लेकर जाने का मतलब, ठेकेदार और ईओं की दिख रही है भ्रष्टाचार की सेटिंग,
कुछ दिन पूर्व बनी गलियों और सड़कों का फर्जी तरीके से करोड़ों का टेंडर फिर कर दिया। ये चैयरमैन मीरा गाँधी और ईओ की मिली भगत से करोडों रुपये डकारने का था प्लान,शिकायत कर्ता सभासद बिट्टू पचौरी ने कहा कि ई.ओ नगर पालिका ने एक बार फिर प्रशासन को किया ग़ुमराह, आरोपित ठेकेदार को ही लेकर पहुँचे जाँच में साथ,सभासद बिट्टू पचौरी ने कहा कि जांच में हमेशा अधिकारी ही जाते है, आरोपित ठेकेदारों का जाने का कोई हक नही,ईओ ठेकेदारो को लेकर पहुचे ये बिल्कुल गलत है-बिट्टू पचौरी,जो भ्रष्टाचार में लिप्त है वही साथ घूमेंगे तो पीड़ित सभासदों को न्याय कैसे मिलेगा।
रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी एटा।