केंद्रीय राज्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ देखी ‘ द साबरमती रिपोर्ट’ पिक्चर

बदायूं।केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने जनपद के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ‘ द साबरमती रिपोर्ट’ पिक्चर एडीएस उझानी सिनेमा घर में देखी।

केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने फिल्म देखने के बाद कहा ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म में सच्चाई को बहुत साहस के साथ, बेबाकी से दिखाया गया है। झूठ की उम्र तब तक होती है, जब तक सच का सामना नहीं होता। हर कोई जानता है साबरमती ट्रेन के साथ क्या हुआ था, गुजरात के गोधरा स्टेशन पर मगर आज वह सच्चाई सामने आ गई। फिल्म में सराहनीय भूमिका निभाने वाले सभी कलाकारों को साधुवाद दिया।

जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा उस सच्चाई पर पर्दा डालने वाले लोग आज भी देश के अंदर बहुत सारे सच को गलत बताते हैं और बहुत सारी साजिशों में

शामिल पाए जाते हैं. ऐसे लोगों का खुलासा होना चाहिए। द साबरमती रिपोर्ट के माध्यम से साहसिक प्रयास शुरू हुआ है।

बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने कहा द साबरमती ट्रेन मूवी बनाने वाली पूरी टीम को बधाई। फिल्म में सच को दिखाया गया है और देश की जनता के सामने सच को रखा गया है। हर भारतवासी को साबरमती रिपोर्ट को देखना चाहिए और सत्य को जानना चाहिए।

इस मौके पर बुधपाल सिंह, राणा प्रताप सिंह, हरिओम पाराशरी, दीपमाला गोयल, राजेश्वर पटेल, एमपी सिंह राजपूत, सुधीर श्रीवात्सव, शारदेन्दु पाठक, ब्लॉक प्रमुख धीरज सक्सेना, सुभाष चन्द्र गुप्ता, वीरेंद्र राजपूत, चेयरमैन जगदीश लोनिया, अनेकपाल पटेल, दुर्गेश वार्ष्णेय, सुखदेव राठौर, सोवरन राजपूत, सुरजीव गुप्ता, रानी सिंह पुंडीर, अखिल अग्रवाल, अजय तोमर, विश्वजीत गुप्ता, शैलेन्द्र मोहन शर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।