Clash of the members against corruption in the municipality
उच्च अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही न होने पर नगर पालिका परिषद के सभासदों ने जिलाधिकारी कार्यालय तक बाइक रैली निकालकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर कमेटी गठित करके कार्यवाही की मांग की। मांग पूरी न होने पर त्यागपत्र देने की भी बात कही।
बहजोई नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार को लेकर सभासदों ने एक और कदम आगे बढ़ाया है। सभासदों ने एकत्रित होकर बाइक रैली से नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने एक ज्ञापन जिलाधिकारी संजीव रंजन को सौंपते हुए सात दिन के अंदर कार्यवाही न होने पर त्यागपत्र देने की बात कही। सभासदों का कहना है कि गाटा संख्या 1069 जो राजस्व विभाग के अंतर्गत आता है। नगर पालिका चेयरमैन ने मिलीभगत के चलते उसे दो लोगों के नाम दर्ज करा दिया है। करोड़ों की राजस्व विभाग की प्रॉपर्टी हड़पने का आरोप सभासदों ने लगाया है। सभासदों ने ज्ञापन में कहा है कि मंडलायुक्त, जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है। अगर अब भी कोई कार्यवाही नहीं की गई तो सभासद त्यागपत्र देने पर विवश होंगे।
संभल से कपिल अग्रवाल के साथ दिलीप सक्सेना की रिपोर्ट