जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देश पर परिवहन विभाग ने आज सघन चेकिंग अभियान चलाया, ट्रैफिक पुलिस के साथ आरटीओ विभाग ने आज 140 गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर लगवाए जिससे कि आने वाले दिनों में कोहरे के कारण लोगों को एक्सीडेंट का सामना न करना पड़े साथ ही साथ कई गाड़ियों के चालान किए गए जिससे आरटीओ विभाग ने लगभग ढाई लाख रुपए का समन शुल्क वसूला,आईटीओ दिनेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर तीन दिन सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें कोहरे के दृष्टिगत गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं और लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर लगाए और पीली लाइट का प्रयोग करें जिससे कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं रोकी जा सके,
गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर लगाते आरटीओ दिनेश कुमार, एसपी ट्रैफिक अकमल खान
शहर की यातायात व्यवस्था और परिवहन निगम को नुकसान पहुंचाने वाले अवैध वाहनों के खिलाफ अब तीन विभागों की टीमें संयुक्त कार्रवाई कर रही हैँ करे, आज से अभियान की शुरुआत की गई अभियान तीन दिन चलेगा। यह कार्रवाई आरटीओ, ट्रैफिक पुलिस और परिवहन निगम की टीम संयुक्त रूप से कर रही हैँ । बरेली में कई महीने से अवैध वाहनों की संख्या बढ़ गई है। बिना नंबर के ई-रिक्शा, ऑटो अवैध रूप से चल रहे हैं। ईको और निजी बसों की संख्या बढ़ गई है। जिससे यातायात व्यवस्था भी बिगड़ गई है। पूरे शहर में जाम की समस्या हो रही है। अवैध रूप से चल रही ईको कारें और बसों से परिवहन निगम को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है। सबसे बड़ी समस्याएं यातायात को लेकर होती है। जिसकी शिकायत मुख्यालय तक पहुंचीं। इन व्यवस्थाओं के सुधार को मुख्यालय ने कार्रवाई के आदेश दिए। जिसमें संयुक्त कार्रवाई को टीमें बनाकर अभियान के तौर पर काम करने को कहा गया था ।
आरटीओ बरेली दिनेश कुमार..
आरटीओ के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस और परिवहन निगम की टीम सबसे पहले बस स्टैंडों के आसपास के एरिया में दौड़ते वाहनों की चेकिंग की, जो भी ई-रिक्शा और ई-ऑटो बिना नंबर के दौड़ते मिले । उनके खिलाफ कार्रवाई की गई । डीलर ने बिना रजिस्ट्रेशन के ऑटो और ई-रिक्शा बेंच दिए है। निजी ईको कारें भी 400 से अधिक शहर में सवारी ढोने लगी हैं। यही वाहन पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बिगाड़े हुए थे, जिनके खिलाफ अब सघन अभियान चलाया जा रहा है।