जिला प्रशासन द्वारा सभी तहसीलों में कांवड़ यात्रियों हेतु आयोजित भंडारों में किया गया प्रसाद वितरण

बरेली, 20 जुलाई। श्रावण मास के पावन अवसर पर जनपद में कांवड़ यात्रा के दौरान जिला प्रशासन द्वारा कांवड़ियों की सेवा में समर्पित भाव से भंडारों एवं स्वास्थ्य शिविरों की व्यवस्था की गई है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी श्री अविनाश सिंह ने तहसील आंवला के ग्राम नितोई एवं रामगंगा तट पर आयोजित भंडारों में उपस्थित होकर शिवभक्तों का माल्यार्पण किया तथा भंडारे में प्रसाद वितरण कर श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए मेडिकल शिविर का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने स्वयं भी स्वास्थ्य परीक्षण कराकर व्यवस्थाओं की गुणवत्ता का जायजा लिया।

जिलाधिकारी श्री अविनाश सिंह ने बताया कि श्रावण मास के प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को जनपद की समस्त तहसीलों में प्रशासनिक स्तर पर भंडारे एवं विश्राम स्थलों की व्यवस्था की गई है, ताकि कांवड़ यात्री सुगमता एवं सम्मान के साथ यात्रा कर सकें। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा स्वयं कांवड़ यात्रियों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जा रहा है, जिससे प्रेरणा लेते हुए बरेली जिला प्रशासन द्वारा भी हर तहसील में ठहराव, भोजन एवं स्वास्थ्य सेवाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

इस दौरान उन्होंने कहा, “श्रद्धालु हरिद्वार, कछला व अन्य तीर्थ स्थलों से जल लेकर आकर भोलेनाथ को अर्पित करते हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि इन भक्तों की यात्रा सुखद और सुरक्षित हो।”

इस कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी नगर श्री सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट श्री अलंकार अग्निहोत्री, उपजिलाधिकारी आंवला श्रीमती विदुषी सिंह, तहसीलदार सदर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में शिवभक्त उपस्थित रहे।


slot thailand