
बरेली/मीरगंज, 19 जुलाई।
मीरगंज थाना क्षेत्र शुक्रवार को दोपहर बाद लगातार दो लूट की घटनाओं से दहल उठा। एक ही दिन में दो अलग-अलग स्थानों पर लूट से न सिर्फ आमजन में दहशत फैल गई, बल्कि पुलिस भी सक्रिय हो गई है।
पहली घटना: राहगीर से चाकू मारकर ₹2500 लूटे
पहली वारदात शाम करीब 3:30 बजे परचवा गांव के पास सल्था मोड़ पर हुई, जहाँ शाही थाना क्षेत्र के हल्दी कलां निवासी लोकेश शर्मा (पुत्र रामबाबू शर्मा) अपने घर स्कूटी से लौट रहे थे। पेशाब के लिए रुके ही थे कि खेतों से अचानक दो बदमाश निकल आए और ₹2,500 की नकदी छीन ली। विरोध करने पर बदमाशों ने लोकेश के हाथ पर चाकू मारकर घायल कर दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि यह लूट नहीं है आपसी मारपीट है जिसमें एक पक्ष ने लूट का आरोप लगाया है..

दूसरी वारदात: सर्राफ से हथियार के बल पर लाखों की लूट
दूसरी और ज्यादा गंभीर घटना शाम करीब 6:15 बजे हुरहुरी-नल नगरिया रोड पर रसूलपुर गांव के पास हुई। यहां श्री श्याम ज्वेलर्स के मालिक सनी भारद्वाज, निवासी भिटौरा रेलवे स्टेशन (फतेहगंज पश्चिमी), अपनी दुकान बंद करके लौट रहे थे। तभी दो बाइकों पर सवार सात हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और कैश व जेवर से भरा बैग लूटने का प्रयास किया।

विरोध करने पर बदमाशों ने सनी को पेट में लात मारी, तमंचा तान दिया और गोली मारने की धमकी देकर बैग लूट लिया। व्यापारी के अनुसार बैग में ₹65,000 नकद, करीब ₹1.5 लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवर, एटीएम कार्ड, आधार-पैन कार्ड और दुकान की चाबियाँ थीं।
पुलिस अलर्ट, लेकिन कार्रवाई सुस्त
लगातार दो लूट की घटनाओं से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आसपास के इलाकों में कांबिंग अभियान चलाया, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई सफलता नहीं मिल सकी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सल्था मोड़ की घटना को पुलिस ने सिर्फ ‘मारपीट’ की धारा में दर्ज किया है, जबकि दूसरी घटना में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह ने बताया कि उन्हें एक घटना की सूचना मिली है, बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है, और पीड़ित से तहरीर मिलते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
इस बाबत उच्च अधिकारियों से संपर्क किया जिसमें उन्होंने जिले में वीवीआईपी प्रोग्राम होने के कारण बाइट देने में असमर्थता जताई..