खैरथल-तिजारा। 14 जुलाई जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने संबंधित विभागों को गुरु गोलवलकर योजना अंतर्गत चयनित तिजारा ब्लॉक हेतु योजना तैयार कर कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने हरियालो राजस्थान अभियान में विभागों द्वारा अभी तक किए गए वृक्षारोपण की जानकारी लेकर लक्ष्य अनुसार वृक्षारोपण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण सही स्थान पर किया जाए ताकि उसको समय-समय पानी एवं सुरक्षा मिलती रहे। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारों को शहर में सफाई व्यवस्था सुचारू रखने हेतु रविवार को भी सफाई कि उचित व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने लाडो योजना से संबंधित सभी विभागों को प्रगति में वृद्धि कर लाभार्थियों को योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने डब्ल्यूआरडी को जिले में स्थित सभी बांधों का विवरण तैयार कर कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने संपर्क पोर्टल पर लंबित चल रहे परिवादों का समय पर निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने एवं एवरेज डिस्पोजल टाइम में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर विभागवार पेंडेंसी की समीक्षा करते हुए 30 दिवस से ऊपर लंबित परिवादों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागवार योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने एमपी परिवादों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को तय समय सीमा के भीतर परिवादों के जवाब भिजवाने की निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि मौसम में बदलाव को देखते हुए मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए उपयुक्त उपाय सुनिश्चित करें। उन्होंने बीमारियों की रोकथाम की निरन्तर मॉनिटरिंग करते हुए अस्पतालों में सुविधाऐं बढाने, मरीजों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग को पीएम सूर्य घर योजना का प्रचार प्रसार कर प्रगति बनाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, कोषाधिकारी सुरेश कुमार बंसल , कोऑपरेटिव वेद प्रकाश सैनी, सार्वजनिक निर्माण विभाग, बिजली विभाग, पीएचईडी, महिला एवं बाल विकास, पुलिस, राजीविका, बिजली, कृषि, वन, शिक्षा, सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा






