खुशखेड़ा पुलिस ने पांच नाबालिग बच्चियों को महज 1 घण्टे में तलाश कर परीजनों के सुपुर्द किया
कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि अपने घर के बाहर

खेल रही पांच बच्चियों को अज्ञात मोटरसाईकिल सवार बैठाकर ले गया। जिस पर पुलिस ने अलग अलग टीमें गठित कर, सोशल मीडिया, सीएलजी सदस्य, ग्राम

रक्षक, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र तथा जागरूक नागरिकों के सहयोग से पांच नाबालिग बच्चियों को जिनकी उम्र 5 से 9 वर्ष को मात्र 1 घण्टे में तलाश कर परीजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चियों को पाकर परीजनों की आंखे खुशी से भरआई और पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा





