बदायूं। लेखपाल संघ की शाखा सदर तहसील के लेखपालों ने जनपद हापुड़ के लेखपाल की मौत पर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि डीएम की कार्रवाई से लेखपाल सुभाष मीणा ने तनाव में आकर आत्महत्या कर ली। इस बात से आहत होकर सदर तहसील के लेखपाल संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित एसडीएम सदर को सोमवार को ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष भोजराज सिंह महामंत्री कमल सिंह ने कहा कि जनपद हापुड़ में जिलाधिकारी द्वारा दमनात्मक व्यवहार एवं उत्पीड़न की कार्रवाई से लेखपाल की मौत हो गई थी। हापुड़ जनपद के डीएम ने अधीनस्थ के प्रति

अपमानजनक एवं दमनात्मक व्यवहार बिना जांच किए झूठी शिकायत पर उत्पीड़न की कार्रवाई की गई। जिससे लेखपाल सुभाष मीणा की तनाव में आकर आत्महत्या कर ली। इस हृदयविदारक घटना से प्रदेश के समस्त लेखपाल आहत है। उन्होंने कहा अधिकारियों के व्यवहार के कारण कर्मचारियों का स्वस्थ एवं पारिवारिक जीवन बिगाड़ रहा है।
लेखपाल संघ ने अपनी मांगों में कहा कि मृतक के आश्रितों को आर्थिक सहायता दी जाए और योग्यता अनुसार सरकारी सेवा में नियुक्ति तत्काल की जाए दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए। इस मौक पर सदर तहसील के सत्येंद्र पाल शाक्य, कुलदीप भारद्वाज, सौदान सिंह आदि लेखपाल, कानूनगो मौजूद रहे।

Oplus_131072
Riešenie žltnutia cukety: príčiny
slot thailand