Sambhal: Police personnel and townspeople did yoga to stay healthy and healthy on International Yoga Day.

जनपद सम्भल में 7 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार जायसवाल तथा इसी क्रम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर समस्त थाना प्रभारियों/ थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थानों पर योग किया गया तथा अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारीगण को योगाभ्यास कराया गया।चन्दौसी के रामबाग धाम स्थित बिहारी लाल प्राकृतिक आरोग्य सदन तथा पुलिस कर्मियों द्वारा कोतवाली परिसर में वेद पुराणों में संदर्भित भारतीय संस्कृति के आधार स्तम्भ योगासन द्वारा स्वस्थ्य व निरोगी जीवन जीने की कला पर विस्तृत चर्चा कर योगासन कर योग आधारित जीवन जीने पर बल दिया गया।
संसधान के संचालक शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति बाबू फूल प्रकाश ने कहा कि योगासन व प्राणायाम ही वह जीवन का आधार है जिसके बल पर बिना एलोपैथिक दवाइयों के आजीवन स्वस्थ्य व निरोगी जीवन जिया जा सकता है ।
जबकि चन्दौसी कोतवाली परिसर में शहर कोतवाल देवेन्द्र शर्मा ने भी अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के साथ योग साधना कर निरोगी व स्वस्थ्य रहने की प्रतिज्ञा की।

संभल से कपिल अग्रवाल के साथ दिलीप सक्सेना की रिपोर्ट

 

संभल से कपिल अग्रवाल के साथ दिलीप सक्सेना की रिपोर्ट

By Monika