अवैध रैंप धारूहेड़ा के विरोध व जल भराव से मुक्ति के लिए, महापंचायत आयोजन समिति ने आज गांव गांव संपर्क किया।
कल भी संपर्क अभियान जारी रहेगा।महा पंचायत आयोजन स्थल का भी निरीक्षण कर आवश्यक इंतजाम किए गए। शांति पूर्वक महापंचायत कर, भिवाड़ी को

डूबने से बचाने का ऐक प्रयास किया जा रहा है। जिसमें, सर्व समाज के लोग,सभी संगठनों के महिला, पुरुष,युवा मिली संख्या में भाग लेने का आश्वासन दिया है
अमर भगत,डा रूप सिंह,डा राजेंद्र सिंह, पार्षद हवा सिंह,श्योराज दायमा, अजीत पटेल, सतपाल दायमा अभय भूरा भिदुडी डा हरीश प्रचार दल में शामिल रहे।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा