व्यापारियों का ऐलान: जब तक लुटेरे नहीं पकड़े जाएंगे, मंडी नहीं खुलेगी
खैरथल । खैरथल कृषि उपज मंडी में पांच दिन पहले हुई ढाई लाख की लूट ने व्यापारियों में गहरा आक्रोश भर दिया है। सोमवार को मंडी में एक मुनीम से नकाबपोश लुटेरों ने दिनदहाड़े रकम लूट ली थी। लेकिन घटना के इतने दिन बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है, न तो कोई गिरफ्तारी हुई है, न ही लूटी गई रकम का कोई सुराग।
इससे नाराज व्यापार समिति अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता ने व्यापारियों की सर्वसम्मति से निर्णय लेकर शुक्रवार, 11 जुलाई से मंडी को अनिश्चितकाल के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया।
व्यापारियों ने स्पष्ट कर दिया कि जब तक लुटेरों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक मंडी में कोई कारोबार नहीं होगा।

“अब डर के साए में कारोबार नहीं करेंगे”
व्यापारियों ने कहा कि यह घटना मंडी की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है। घटना के बाद से व्यापारी डरे हुए हैं और मंडी में असुरक्षा का माहौल बन गया है।
व्यापारियों की प्रमुख मांगें:
मंडी क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए
सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त और सक्रिय किए जाएं
स्थायी पुलिस चौकी की स्थापना की जाए
सर्वेश गुप्ता ने कहा कि मंडी व्यापारियों की मेहनत से चलती है, लेकिन अगर सुरक्षा ही नहीं होगी तो कारोबार कैसे होगा? पुलिस प्रशासन को अब जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए, वरना आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा






