
कुंवर गांव । कस्बे में पूर्व चेयरमैन संजय गुप्ता के बारात घर में डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रदेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर फूल माला पहनाकर उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री डीपी भारती ने मुखर्जी के जीवन परिचय के बारे में बताया उन्होंने कहा कि दो विधान दो निशान दो प्रधान भारत में नहीं चलेंगे ।
इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष नितिन शर्मा ,भाजपा नेता रामशर्मा,लवि शर्मा,अजय सक्सेना,अशोक वर्मा, सुरजीत शाक्य,सिगोई कोटेदार विकास तिवारी आदि मौजूद रहे ।






