खैरथल-तिजारा। 7 जुलाई। राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी हरियालो राजस्थान अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने सोमवार को खैरथल एवं ततारपुर स्थित नर्सरियों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने नर्सरी में तैयार किए जा रहे पौधों की संख्या एवं ऊंचाई की जांच की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक पौधे की समय पर देखभाल सुनिश्चित की जाए ताकि रोपण के बाद उनकी जीवितता दर अधिकतम बनी रहे।

उन्होंने यह भी कहा कि अभियान की सफलता केवल पौधरोपण तक सीमित नहीं रहे, बल्कि पौधों के संरक्षण और नियमित निगरानी पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। निरीक्षण के समय वन विभाग और पंचायत राज विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मानसून में होने वाले रोपण कार्यक्रमों के लिए समुचित मात्रा में स्वस्थ पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जनसहभागिता को भी अभियान की सफलता का मूल मंत्र बताया।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा






