कादर चौक। कादरचौक के गांव वेहटा डम्बर नगर में 6 जुलाई रविवार को दोपहर के समय हर बार की तरह

मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। जुलूस इमामबाड़ा से शुरू हुआ और पूरे गांव में धूमधाम से निकाला गया।

वहीं जगह-जगह शरबत का लंगर हुआ वहीं मेला भी लगा बच्चों ने खूब झूलों का आनंद लिया। वहीं चाट

पकौड़ी की जमकर खरीदारी हुई। मुहम्मद गंज पुलिस चौकी इंचार्ज संजीव कुमार मय फोर्स के साथ जूलूस की

निगरानी करते रहे शाम को ताजिया करवला स्थित जगह पर दफन हुए।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह






