ऑपरेशन सिंदूर में शहीद वीरों को समर्पित
भिवाड़ी स्थित THD गार्डन, थड़ा में “ऑपरेशन सिंदूर” में शहीद हुए भारतीय वीर सैनिकों की स्मृति में प्रथम स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत एक मासूम बच्ची द्वारा फीता काटकर की गई, जिससे माहौल भावुक और प्रेरणादायक बन गया।

इस पुनीत कार्य के संयोजक श्री अखिलेश यादव रहे, जिनके कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस अवसर पर THD गार्डन सोसाइटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार चौहान, उपाध्यक्ष राजेंद्र रहेजा, कोषाध्यक्ष सुमैर सिंह, जरनल सेक्रेटरी समीर सैनी, सेक्रेटरी अनूप

राणा, सदस्य गौरव सिंह व पवन कुमार , और सोसाइटी मैनेजर मनमोहन सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई।

रक्तदाताओं को माला पहनाकर, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत थड़ा के सरपंच सत्यनारायण , समाजसेवी तोलाराम , और THD गार्डन के सभी निवासीगण भी उपस्थित रहे।
इस रक्तदान शिविर में कुल 111 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो कई ज़िंदगियों को बचाने में सहायक बनेगा।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा






