केंद्रीय मंत्री व अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने सुबह 9:00 बजे BMA सभागार में द्वारा आयोजित सेना के लिए विशाल रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया
BMA सभागार में वॉइस ऑफ प्रतिज्ञा के द्वारा भारतीय सेना के लिए रक्तदान शिविर का दीप प्रजलित करके शुभारंभ किया इस मौके पर वॉइस का प्रतिज्ञा मीडिया

ग्रुप के संपादक संदीप यादव व ब्यूरो चीफ विक्रांत यादव, जिला कलेक्टर किशोर कुमार भिवाड़ी पुलिस

अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्री, BMA के अध्यक्ष जसवीर सिंह राणा मौजूद रहे सैनिकों के लिए चल रहे रक्तदान शिविर

में भाग लेते हुए उन्होंने रक्तदान को महादान बताया और कहा कि “रक्तदान से दिल की बीमारियों से भी बचा जा सकता है।”

उन्होंने भिवाड़ी की जनता से राष्ट्रहित में आगे आकर रक्तदान करने की अपील की। और वॉइस ऑफ प्रतिज्ञा मीडिया ग्रुप को बधाई दी ।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा






