बदायूँ: 05 जुलाई। जिलाधिकारी अवनीश राय ने तहसील बिल्सी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश

दिए। तहसील परिसर में पर्यावरण संरक्षण व संतुलन हेतु अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण किया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 55 शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 04 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।


शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतों के निस्तारण में शिकायतकर्ता की संतुष्टि आवश्यक है, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने

बताया कि शासन स्तर से भी निस्तारण की गुणवत्ता के संबंध में फीडबैक लिया जाता है, इसलिए अधिकारी पूरी गंभीरता से कार्य करें।


संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर भूमि की पैमाइश कराने, चकरोड पर से अवैध कब्जा हटवाने, आवास दिलवाने आदि से सम्बंधित राजस्व विभाग की 30 व अन्य विभागों की 25 सहित कुल 55 शिकायती व

प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 04 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष के गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए।

इस अवसर पर एसएसपी ब्रजेश कुमार सिंह, सीडीओ केशव कुमार, एसडीएम रिपुदमन सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Oplus_131072
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini