खैरथल-तिजारा 5 जुलाई। जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने शनिवार को महात्मा गांधी स्कूल चमरोदा का निरीक्षण किया।

जिला कलेक्टर कुमार ने उपखंड किशनगढ़ बास स्थित महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय चमरोदा का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल में पहुंचने के पश्चात शिक्षकों एवं स्टाफ की उपस्थिति का जायजा लिया तथा

विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं में जाकर शिक्षक द्वारा पढ़ाए जा रहे पाठों के संबंध में छात्र-छात्राओं से प्रश्न पूछ शिक्षा गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए प्रेरित भी किया।

उन्होंने विद्यालय में मिड डे मील के तहत छात्र-छात्राओं को दिए जा रहे हैं पोषाहार को ग्रहण कर गुणवत्ता की जांच की साथ ही छात्र-छात्राओं से भी पोषाहार गुणवत्ता का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि खाना बनाते समय स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखा जाना चाहिए ताकि बच्चों की सेहत पर कोई बुरा असर न पड़े।

इस दौरान उपखंड अधिकारी किशनगढ़ बस मनीष कुमार जाटव, तहसीलदार नरेंद्र कुमार भाटिया सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा

Oplus_131072
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini