खैरथल-तिजारा। 5 जुलाई। जिला निर्वाचन कार्यालय, खैरथल-तिजारा द्वारा निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बरतने पर दो शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। यह कार्रवाई राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अवहेलना एवं कार्मिकों को समय पर कार्यमुक्त नहीं किए जाने के चलते की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मीरका की प्रधानाचार्या सुषमा यादव ने निर्वाचन हेतु नियुक्त कर्मचारी राजेन्द्र कुमार को निर्धारित समय पर कार्यमुक्त नहीं किया। वहीं, राजकीय उच्च

माध्यमिक विद्यालय, तिजारा के प्रधानाचार्य लालसिंह पालीवाल ने नियुक्त कार्मिक यश लोढ़ा को केवल सीमित अवधि के लिए ऑनलाइन कार्यमुक्त कर विद्यालय में लगातार उपस्थिति हेतु बाध्य किया।
जिला निर्वाचन कार्यालय ने इसे लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 एवं 1951 तथा राजस्थान सेवा नियमों के उल्लंघन की श्रेणी में माना है, जो कि गंभीर अनुशासनहीनता है और निर्वाचन जैसे संवेदनशील कार्यों में बाधा उत्पन्न करता है।
जिया निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा






