बदायूं । पूर्व नगर अध्यक्ष मुख्तार अहमद बाबा के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी यूथ के राष्ट्रीय सचिव अली अल्वी ने आज पूर्व मुख्यमंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के जन्मदिन के मौके पर हाइवे पर वृक्षारोपण कर जन्मदिन मनाया और उनकी लम्बी आयु

की दुआऐं की .इस मौके पर जाहिद गाजी,अंजर खान,एडवोकेट ज़ीशान फारूकी, नरेश,मुकेश ठाकुर,फ़िरोज़ अल्वी,सब्बू खान,शान अल्वी ,साधु सिंह,वाहिद अल्वी,शालिम,रुमी अंसारी,संजीव, आदि लोग मौजूद रहे।






