शशिकांत और सूर्यकांत मौर्य पर डीआईजी बरेली ने ₹50,000-₹50,000 का इनाम घोषित किया

बरेली, 1 जुलाई 2025 —
अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड में करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में फरार चल रहे दो मुख्य आरोपियों — शशिकांत मौर्य और सूर्यकांत मौर्य पर अब पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बरेली के डीआईजी श्री अजय साहनी ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी में सहयोग के लिए प्रत्येक पर ₹50,000 का नकद इनाम घोषित किया है।

  • आरोप है कि शशिकांत और सूर्यकांत ने “अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड” नामक कंपनी के माध्यम से हजारों निवेशकों से धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये की अवैध वसूली की। निवेशकों को मोटे मुनाफे का झांसा देकर उनसे ऑनलाइन और नकद रूप में राशि जमा कराई गई, लेकिन समय पर न तो रिटर्न मिला और न ही मूलधन वापस किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल (एसआईटी) और एसटीएफ को जांच और गिरफ्तारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दोनों आरोपी लंबे समय से फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

क्या है पूरा मामला?

शशिकांत और सूर्यकांत मौर्य ने मिलकर “अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड” नाम से एक वित्तीय संस्था बनाई थी। इस कंपनी के ज़रिए उन्होंने हजारों आम नागरिकों को बड़े-बड़े मुनाफे और ब्याज का लालच देकर निवेश के लिए प्रेरित किया। कंपनी ने लोगों से बैंक के ज़रिए और नकद रूप में करोड़ों रुपये की राशि एकत्र की, लेकिन जब भुगतान की बारी आई, तो पैसे लौटाने की बजाय कंपनी के ऑफिस बंद कर दिए गए और दोनों आरोपी फरार हो गए।

शुरुआत में कुछ निवेशकों को पैसा लौटाया गया ताकि कंपनी पर भरोसा बना रहे, लेकिन बाद में बड़ी संख्या में निवेशकों को न तो मुनाफा मिला, न ही मूलधन वापस किया गया। मामले ने तब तूल पकड़ा जब सैकड़ों पीड़ित निवेशकों ने थानों में शिकायतें दर्ज कराईं।

जांच और कार्रवाई

जैसे ही शिकायतें बढ़ीं, मामला गंभीर हो गया। बरेली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन आरोपी पहले ही फरार हो चुके थे। मामला हाई-प्रोफाइल और बहु-जनपदीय होने के कारण विशेष जांच दल (एसआईटी) और एसटीएफ को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई।

अब तक की जांच में सामने आया है कि यह मामला सिर्फ बरेली तक सीमित नहीं है — बल्कि आरोपियों की ठगी का जाल बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, पीलीभीत और लखीमपुर जैसे जिलों तक फैला हुआ है। पुलिस को शक है कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज़ों और मुनाफे के झूठे वादों के ज़रिए हजारों लोगों को ठगा है।

पुलिस की अपील

डीआईजी अजय साहनी ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को शशिकांत मौर्य या सूर्यकांत मौर्य के बारे में कोई भी जानकारी हो, तो वह तत्काल पुलिस को सूचित करे। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उन्हें कानूनी सुरक्षा भी दी जाएगी।

<