International Yoga Day will be organized on 21st June in Etawah Club Etawah Help Desk

इटावा आगामी 21 जून को छठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रातः 6:00 बजे से इटावा क्लब में कोरोना प्रोटोकॉल का अनुसरण करते हुए 108 वैक्सीनेटेड लोगों द्वारा योग का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के सूत्रधार इटावा हेल्पडेस्क समूह के मयंक सिंह भदौरिया ने बताया कि इटावा हेल्प टैक्स द योगा लाइव हीलिंग फाउंडेशन भारत विकास परिषद मुख्य शाखा इटावा चित्र वेलफेयर सोसाइटी तथा योगा शार्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में पूर्व में वैक्सीनेटेड 108 लोगों द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सामाजिक दूरी के साथ सूर्य नमस्कार सहित योग के आसन कराए जाएंगे इस आयोजन के मुख्य अतिथि सांसद रामशंकर कठेरिया होंगे। इस आयोजन की पूर्व तैयारियों के क्रम में टावर हेल्प डेस्क तथा द योगा हाईव हीलिंग फाउंडेशन द्वारा विगत 1 सप्ताह से ऑनलाइन कक्षाओं का लिंक डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट इटावा हेल्पडेस्क डॉट कॉम पर उपलब्ध है । आयोजन हेतु तैयारियों की बैठक मैं योग प्रशिक्षक प्रीति गुप्ता चित्र पर यार भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के, अध्यक्ष सर्व श्री हरिदत्त दीक्षित ,सचिव केके त्रिपाठी , वित्त सचिव अश्विनी कुमार मिश्रा, दीपक तोमर, अक्षय त्रिवेदी काव्य दुबे, प्रतीक त्रिपाठी तथा अर्पित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

इटावा से शारिक अंसारी की रिपोर्ट

By Monika