ब्लूमिंगडेल स्कूल के कक्षा-12 के जीव विज्ञान के विद्यार्थियों को बरेली के ‘भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान’ शैक्षणिक भ्रमण हेतु ले जाया गया। संस्थान के शिक्षकों द्वारा वहाँ के इतिहास, कार्य, स्थापना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। छात्र

-छात्राओं को संस्थान में स्थित संग्राहलय का भ्रमण कराया गया। जहाँ उन्होंने वहाँ पर स्थित जीवाश्म, प्राचीन वास्तु व काष्ठ कला, प्राचीन यंत्र, वेद, मुद्रा आदि को देखा। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने वहाँ स्थित कृषि प्रौद्योगिकी सूचना केन्द्र, बायो टैक्नॉलाजी डिपार्टमेन्ट, सूक्ष्मदर्शी आदि को भी नजदीक से देखते हुए महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की। पॉलीक्लीनिक का भ्रमण करते

हुए जानवरों की विभिन्न बीमारियों का उपचार, ऑपरेशन आदि के विषय में भी जाना। इतना ही नहीं छात्र-छात्राओं ने ‘डियर पार्क’ जाकर वहाँ विभिन्न प्रजातियों के हिरन भी देखे एवं उनके विषय में जानकारी प्राप्त की। स्कूल प्रबंधन एवं प्रधानाचार्य ने इस महत्वपूर्ण व ज्ञानवर्धक कार्यक्रम के सहयोग हेतु आई0वी0आर0आई0 के निदेशक डा0 त्रिवेणी दत्त

उनके सहयोगी डा0 रवि सिंह एवं अभिजीत का हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस शैक्षणिक भ्रमण में शिक्षक शाहज़ेब आलम, डा0 नीरजा शर्मा, नईम अख्तर, सिराज अहमद आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस विजिट के दौरान छात्र-छात्राओं का उत्साह व जिज्ञासा देखते ही बन रहा था।

Oplus_131072
slot thailand