Two arrested for selling fake beedi by putting wrappers and barcodes of branded companies

इटावा जनपद में मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डा बृजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर, के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए ब्रांण्डेड कम्पनीयों के रैपर व बारकोड लगाकर नकली बीडी बेचने वाले दो आरोपियों को भारी मात्रा में नकली बीडी,रैपर,बारकोड व अन्य सामग्री सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु मंगलवार रात्रि को एक विशेष अभियान चलाया जा रहा था । जिसके क्रम में समस्त क्षेत्राधीकारी एवं थाना प्रभारीयों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में अभियान के अन्तर्गत संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी क्रम में थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पुलिस द्वारा कोकपुरा पुल के नीचे संदिग्ध व्यक्ति /वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी पुलिस टीम को एक व्यक्ति आता हुआ दिखायी दिया जिसके हाथ में एक थैला लटका हुया था जिसे संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग व घेराबन्दी कर कोकपुरा पुल से 100 मीटर आगे पकड लिया गया ।
साथ ही उक्त व्यक्ति के तलाशी लेने पर उसके पास थेले में 32 पैकिट बीडी बरामद की गयी । पुलिस पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपना नाम डालिम पुत्र जमीरुद्दीन निवासी कामत थाना समरसरगंज जनपद मुर्शिदाबाद पं0 बंगाल हाल पता डमरू अड्डा विजय नगर थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा बताया पुलिस टीम द्वारा बरामद बीडी के संबंध में कडाई से पूछताछ करने पर गिरफ्तार आरोपी द्वारा बताया गया कि मैं और मेरा एक अन्य साथी मिलकर विजय नगर में हरीशंकर यादव के मकान में किराए पर रहते है और दोनो लोग मिलकर उसी मकान मे नकडी बीडी की पैकिंग करते है गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों द्वारा बताए गए स्थान पर पहुची तो वहॉ एक व्यक्ति मकान की तीसरी मंजिल पर बीडी के बण्डल पैक कर रहा था और आस- पास के कमरों में भारी मात्रा में बीडी के वण्डल, रैपर, बारकोड व कुछ बोरे बीडी के वण्डलों से भरे हुए रखे थे । पुलिस टीम द्वारा पैकिंग कर रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मौ0 शफीकुल शेख पुत्र सादेमन अली निवासी तारवागन थाना समसरगंज मुर्शिदाबाद, पं बंगाल हाल पता डमरू अड्डा विजय नगर थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा बताया । पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग दिल्ली से खुली बीडी मगांकर उन्हे नामी कम्पनीयों के रैपर, बारकोड लगाकर दुकानदारो को सस्ती कीमत पर बेच कर लाभ कमाते है ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबध में थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम आवश्क वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
10 बोरा खुली बीडी, 2 बोरा तानजीत बीडी पैकेट बन्द ( कुल 316 पैकेट),2 बोरा जीत बीडी पैकेट बन्द (कुल 371 पैकेट),3 बोरा कैश बीडी पैकेट बन्द ( कुल 664 पैकेट),502 वण्डल जीत बीडी,1 पैकेट रैपर बीडी का पुरा बनाने वाले ( कुल 360 नग),24 पैकेट रैपर बीडी का बण्डल बनाने वाले ( कुल 19200 नग),4 पैकेट पालीथीन बीडी पैक करने हेतु, 216 रैपर बार कोड ( 6480 बार कोड),1 बर्तन मे लेही बरामद की गई।

इटावा से शारिक अंसारी की रिपोर्ट

By Monika