खैरथल-तिजारा। 28 मई राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट 20 के तहत एमओयू को वास्तविक निवेश में परिवर्तित करने हेतु भिवाड़ी के जैन असली शिकंजी रेस्टोरेंट, निमाई ग्रीन्स के पास, अलवर बाईपास पर एक जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कुल 124 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यशाला का उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न औद्योगिक नीतियों और योजनाओं की जानकारी देना तथा निवेशकों की समस्याओं का समाधान करना रहा। कार्यक्रम में प्रमुख औद्योगिक एसोसिएशनों से प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही, जिनमें केकेआई से प्रदीप पटेल और उम्मेद सिंह, बीएमए से जीएल स्वामी, बीआईआईए से राहुल माहेश्वरी, और सीए एसोसिएशन से गुलाब अग्रवाल शामिल थे।

कार्यशाला में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की प्रमुख योजनाएं Rajasthan Investment Promotion Scheme 2024, Rajasthan ODOP Policy 2024, Rajasthan MSME Policy 2024, Rajasthan Export Promotion Policy 2024, Integrated Cluster Development Scheme 2024, Rajasthan Logistics Policy 2025, Rajasthan Textile and Apparel Policy 2025, Rajasthan Data Center Policy 2025, डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना की विस्तार से जानकारी दी गई।

इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी साझा की और निवेशकों की शंकाओं का समाधान किया।

कार्यशाला में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीड़ा अतुल प्रकाश, वाणिज्यिक कर विभाग से निशी रानी (अतिरिक्त आयुक्त), रीको यूनिट प्रथम से जी.के. शर्मा, रीको यूनिट द्वितीय से गुरमीत सिंह, कृषि उपज मंडी से एस.के. सैनी, राजस्थान वित्त निगम से प्रकाश सिंह, सिडबी से नकुल अग्रवाल, एवं एनएसआईसी से उपेंद्र शर्मा शामिल रहे।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा

Odkryj świat lifestylu i kuchni z naszymi przydatnymi wskazówkami, trikami i przepisami kulinarnej pasji. Znajdziesz tutaj wiele inspiracji i pomysłów na wykorzystanie warzyw z własnego ogrodu oraz ciekawe artykuły na temat uprawy roślin. Poznaj sekrety zdrowego życia i smacznych potraw z naszymi poradami. Z nami każdy dzień stanie się pełen gotowania i ogrodowych przyjemności! Sześć pokarmów, które Szerokie otwieranie drzwiczek pralki po praniu to poważny błąd: oto Oto kilka przydatnych wskazówek, które pomogą Ci w codziennym życiu! Znajdziesz tu również pyszne przepisy kulinarne oraz przydatne artykuły na temat uprawy ogrodu. Nie czekaj, zacznij korzystać z naszych porad już teraz i ciesz się lepszymi efektami w kuchni i w ogrodzie!
slot thailand