सिंडीकेट के ज्योति बाबू, मैनेजर पंकज खुराना सहित चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज

कुंवर गांव ।थाना कुवरगांव क्षेत्र के बदायूँ-आंवला मार्ग पर मंगलवार को समय लगभग साढ़े नौ बजे दुगरैया स्तिथि अनुज्ञापी मुन्नी देवी के नाम देशी शराब की दुकान है जिसपर सेल्समैन मुकेश यादव पुत्र महेशपाल निवासी ग्राम रंझौरा थाना बिनावर बदायूँ उम्र 38 वर्ष कार्यरत थे

जहां मंगलवार देर रात साढ़े नौ बजे मोटर साइकिल से सवार होकर आए दो अज्ञात बदमाशों ने मुकेश को गोली मार दी।सिर में गोली लगने से मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई ।स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर घायल सेल्समैन मुकेश यादव उपरोक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल बदायूँ भेजा गया। जहां पर चिकित्सक द्वारा मुकेश यादव को मृत घोषित कर दिया गया है। घटनास्थल का निरीक्षण एसएसपी ब्रजेश कुमार

द्वारा मौके पर जाकर किया गया । पुलिस के द्वारा घटना के कारण के सम्बन्ध में जांच पडताल की जा रही है। अज्ञात मोटर साइकिल सवारों की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु 4 टीमें गठित की गई हैं। मृतक के भाई रामवीर के तहरीर पर सिंडीकेट के मेहंदीरत्ता,पंकज खुराना और दो अज्ञात के खिलाफ हत्या में एफआईआर दर्ज की गई है ।
हत्या कारण दस रुपए सस्ता पौआ बेचना बताया जा रहा है कि सिंडीकेट के दुकानों पर 85 का पौआ बिक रहा है वहीं मुकेश 75 का पौआ बेच रहे थे । मुकेश पहले कंपनी की दुकानों पर सेल्समेन रहा करते थे जिन्हें एक

साल पहले हटा दिया था जिसके बाद लाटरी के दौरान मुन्नी देवी सुभाष नगर के नाम से दुकान निकलने के बाद वह यहां बैठने लगे थे । परिवार वालों का आरोप है कि मुकेश को कई दिनों से दुकान छोड़ने के लिए धमकी भी दी जा रही थी । पुलिस घटना का खुलासा करने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ।

Oplus_131072