सम्भल । प्रबुद्धवर्ग सम्मेलन, एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर Akरिसोर्ट कुरकाबली,सम्भल में आयोजित किया गया है,जिसमें मुख्य अतिथि , दिनेश शर्मा राज्यसभा सदस्य, पूर्व उप मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार,
उपस्थित रहे कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा माननीय दिनेश शर्मा जी को फूलमालाओं, पटको एवं स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया गया है,दिनेश शर्मा ने कहा,कि भारत में लोकतंत्रअपनी जीवंत चुनावी प्रक्रिया के कारण शासन को सक्रिय रूप से आकार देने में
सक्षम बनाता है, स्वतंत्रता के वाद से अब तक लोकसभा और राज्य विधानसाओं के 400 से अधिक
चुनाव निष्क्ष और पारदर्शाता केसाथ संपन्न हुये हैं,हालँकि, बार-बार होने वाले चुनावों ने एक,अधिक कुशल प्रणाली की आवश्यकता को जन्म दिया है,इससे एक राष्ट्र एक चुनाव की अवधारणा में फिर से रूचि बढ़ गई है,भारतीय जनता पार्टी की सरकार लंबे समय से कहती आ रही है कि वन नेशन, वन इतेक्शन चुनाव सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम है,इसी विचार को आगे बढाते हुए सितंबर 22 मे आदरणीय नरेंद्र मोदीजी की सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद ,की अध्य्षता में बन नेशन, वन इलेक्शन की संमावनाओं के लिए एक

उच्च सतरीय समिति का गठन किया है,इस समिति ने मार्च 2024 राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को अपनी रिपोर्ट सौंपी रिसर्च के बाद समिति ने 19,626 पन्नोंकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की 18 सितंबर 2024 को प्रधानमंत्री मोदी, को अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने समिति कीसिफारिशी को मंजूरी दी,
इसके बाद 12 दिसंवर 2024 को वन नेशन, वन इलेक्शन के विधेयक को केंन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अपनी मंजूरी देदी, जो इसे कानून बनाने की दिशा में बडा कदम रहा है,एक साथ चुनाव कराने से क्षेत्रीय दलों की भूमिका कम नहींहोती,वास्तव में यह चुनाव के दौरान उनकी अधिक स्थानीयकृत और कंद्रित भूमिका को प्रोसाहित करता है,इससे चेत्रीय दल अपनी अहम चिंताओं और आकांञ्चओं को उ जागर कर पाते हैं,यह व्यवस्था एक ऐसा राजनीतिक माहौल बनाती है जिसमें स्थानीय मुद्दे राष्ट्रीय चुनाव अमियानों से प्रभावित नहीं होते इस,प्रकार क्षेत्रीय मुदों को उठाने वालों की प्रासंगिकता बनी रहती है,यह सब केवल भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार में संभव है आदरणीय नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व से ही आज बहुत कुछ संभव हुआ है सम्मेलन अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने एवं संचालन हरिओम शर्मा ने किया कार्यक्रम पश्चात भोजनकी व्यवस्था जिला उपाध्यक्ष विपिन गुप्ता, के भट्ठे पर रही वहां पर भी माला पाठकों के साथ भव्य स्वागत किया गया है ,सम्मेलन में खिलेंद्र सिंह आनंद सिंह अजय गिल नरेश, अमित त्यागी सौरभ त्यागी डाक्टर नरेंद्र सिंह सतबीर त्यागी ,प्रवीन सिंह योगेन्द्र त्यागी मुकुल रस्तोगी जयप्रकाश , सोनू चाहल सौरभ गुप्ता आदि सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट

Oplus_131072