Chairman Nautanwan handed over a memorandum addressed to Railway General Manager Gorakhpur

■ समपार फाटक पर बने अंडरपास में हुए जलभराव की निकासी करने का अनुरोध किया

नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने नौतनवा रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर पर स्थित समपार फाटक संख्या 42 सी पर बन रहे अंडरपास को लेकर रेल महाप्रबंधक गोरखपुर को संबोधित एक ज्ञापन नौतनवा स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार को सौप कर अंडरपास में 15 फिट हुए जल जमाव को जल्द से जल्द निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया।

नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डु खान ने बताया कि इस जलभराव से नौतनवा के वार्ड नम्बर 3 हमीद नगर, वार्ड नम्बर 5 अम्बेडकर नगर, वार्ड नम्बर 1 इन्द्रानगर, वार्ड नम्बर 21 राजेन्द्र नगर व वार्ड नम्बर 10 शास्त्री नगर के अलावा दर्जनों गावो की घनी आबादी काफी प्रभावित हो रही है।
ज्ञापन देने के बाद पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए चेयरमैन गुड्डु खान ने बताया कि “जब से अंडरपास बनना प्रारम्भ हुआ तबसे लोग काफी खुश थे परन्तु दो दिन की हल्की बारिश ने उक्त अंडरपास को गहरी नदी बना दिया जिससे नौतनवा का बरवाभोज व अन्य दर्जनों गावो से लोगो का संपर्क मार्ग टूट गया है नतीजा ये हुआ कि लोगो को अपने घरों तक पहुंचने में लगभग 4 से 5 किलोमीटर की लम्बी दूरी तय करना पड़ रहा है।

ज्ञापन सौंपने में मुख्यरूप से शाहनवाज खान,बन्टी पाण्डेय,चंदन चौधरी,ब्रिजेशमणि त्रिपाठी,राकेश त्रिपाठी, दिनेश मणि त्रिपाठी, प्रमोद पाठक,खुर्शेद आलम,अजय जायसवाल, गुड्डू मद्धेशिया, आर.यन.सिंह,संतोष मद्धेशिया, मनोज तिवारी,भूपेन्द्र सिंह,राजकुमार गौड़,अर्जुन गौड़ आदि लोग मौजूद रहे।

महराजगंज से विजय चौरसिया की रिपोर्ट

By Monika