तिजारा। शहर में बगीची के पीछे गौ माता चारा चर रही थी, उसके पश्चात किसी अधर्मी, नीच, व्यक्ति ने गौ माता पर किसी धारदार हथियार, से काट दिया, जिसमें गौ माता गंभीर रूप से घायल हों गई। मौके पर उपस्थित किसी राहगीर ने चलते हुए गौ सेवक को सूचना दी, जिसमें सभी गौ भक्त मौके पर पहुंचे जहां जहां घायल अवस्था में गौ माता का रेस्क्यू किया, और 1962 पशु

एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे डॉ उमेश, डॉ गणेश चौधरी, एंबुलेंस चालक संजय शुभा, संजू , मुन्ना, दिनेश चौधरी, बीटू, लक्की, अर्जव जैन, जो छोटा सा बच्चा है जिसने गो माता के लिये पानी की व्यवस्था की, और भी समस्त टीम गौ रक्षक दल उपस्थित रहे l
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा






