खैरथल। खैरथल के निकटवर्ती कस्बे सोडावास रोड़ पर नाका बन्दी कर पुलिस ने 190 पेटी अवैध देशी शराब के साथ वेद प्रकाश यादव को गिरफ्तार किया गया है (आर जे 32 जि सी1644 ) मे हीर राँझा के 9120 पव्वे बरामद किए गए वाहन चालक वेद प्रकाश पुत्र होशियार सिंह यादव निवासी बेरोज की बडी ढाणी थाना ततारपूर को मोके पर ही गिरफ्तार किया आरोपी से शराब से

संबंधित वैध कागजात नहीं मिले पुछ ताछ में आरोपी ने शराब राम अवतार गुजर शिवा होटल शामदा गेट को सप्लाई करने की बात कबुली पुलिस ने वाहन सहित शराब जप्त कर मुकदमा दर्ज कर लिया है एव फरार आरोपी राम अवतार गुजर की तलाश जारी है यह कार्यवाई डीसीपी राजेन्द्र सिंह निर्वाण एवं थाना अधिकारी महावीर सिंह शेखावत के निर्देशन में की गई।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा






