महिला ने चौकी इंचार्ज की प्रशंसा की

कुंवर गांव ।साइबर ठगी के द्वारा पीड़िता मुन्नी देवी के खाते से 47 हजार रूपए साइबर ठगों ने ट्रांसफर कर लिए जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने चौकी इंचार्ज नूरपुर पिनोनी से की थी । नूरपुर पिनोनी चौकी इंचार्ज हरिमोहन सिंह ने शिकायत प्राप्त होने पर तुरंत तत्परता दिखाते हुए मय हमराह द्वारा तत्काल कार्यवाही करते

हुए महिला के खाते को 1930 के माध्यम से होल्ड कराकर पीड़िता के रूपए खाते में रुपए वापस कराए तथा प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक पिनोनी से पैसे निकलवाकर पीड़िता मुन्नी देवी निवासी पिनोनी के सुपुर्द किए गए चौकी इंचार्ज की तत्काल कार्यवाही के लिए महिला व क्षेत्र के लोगों ने भूरी भूरी प्रशंशा की ।

Oplus_131072
आपके जीवन को बेहतर और प्रभावी बनाने के लिए यहां हम लाये हैं कुछ खास टिप्स और उपाय। हमारे लाइफहैक्स और रसोई खुशबूदार खाना बनाने के संदेश आपके लिए ज़रूर उपयोगी होंगे। हम ओगरोड से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करते हैं, जिससे आप एक स्वस्थ और सुंदर पौधों का ख्याल रख सकें। हम आपको नई और रो 2025 के 08/17/19 तक उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री का एपी चेम्बर्स: दो स्लैब जीए की 2025/08/17 वैज्ञानिक ई। कोलाई: भारतीय बैक्टरिया (हिंदी/अंग्रेजी) हमारी वेबसाइट पर हम आपको जीवन के हैक, रसोईघर और बागवानी के बारे में मददगार लेख प्रदान करते हैं। हम आपको सरल और प्रभावी तरीके से अपने दिनचर्या को सुधारने के उपाय बताते हैं ताकि आप स्वस्थ और सुखी रह सकें। हमारी साइट पर आपको चयनित एंग्लो-हिंदी भाषा में उपयोगी जानकारी मिलेगी। इसके अलावा, हम बागवानी से संबं
slot thailand