सहसबान- पीड़ित ने लेखपाल एवं कानूनगो पर लगाए गंभीर आरोप।पीड़ित का आरोप लेखपाल एवं कानूनगो ने भू माफियाओं से मिलकर कई बीघा ग्राम मिचौना की मड़ैया पर मौजूद जमीन का कर दिया सौदा।

न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित लगा रहा इंसाफ की गुहार।
पीड़ित का आरोप कई बार तहसील समाधान दिवस में उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र देने के बावजूद भी नहीं हो सका कोई समाधान।

पीड़ित ने कहा अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मुख्यमंत्री दरबार में पहुंचकर लेखपाल एवं कानूनगो के काले कारनामों को करूंगा उजागर।
पीड़ित का आरोप कई बार आईजीआरएस पर शिकायत डालने के बावजूद भी झूठी आख्या लगाकर कर दिया जाता है, निस्तारण।

पीड़ित का आरोप है, कि काफी वर्षों से जमे हुए है,लेखपाल व कानूनगो जिसके कारण गरीब किसानों पर कहर बनकर बरस रहे हैं।
पूरा मामला सहसवान तहसील नगर के मोहल्ला नसरुल्लागंज निवासी शाहरुख कमल का है।







