सम्भल । बनियाठेर थाना क्षेत्र की नारोली पुलिस पर नियुक्त पुलिस बल ने जुम्मे की नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु गस्त में मामूर था जब वह शांति व्यवस्थाग्रस्त करते हुए जामा मस्जिद सर्राफा बाजार नरौली पर पहुंचे तो वहां पर मस्जिद के गेट पर कुछ नगद धनराशि पड़ी हुई मिली है ,जिसे जानकारी करने पर मौके पर कुछ जानकारी सही स्वामी के बारे में नहीं

हो पाई परंतु बाद में मस्जिद में इमाम साहब के माध्यम से अलाउंस कराया गया है,जिस व्यक्ति की धनराशि गुम हुई थी उसकी सही जानकारी एवं तस्दीक के बाद पुलिस ने उसे उसकी धनराशि वापस की गई है,जिसका नाम तालिब राजा पुत्र चनाना निवासी राजा कॉलोनी मोहल्ला माखुपुरा कस्बा नरौली है तालिब ने पैसे मिलने पर नरौली पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की ।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट







