दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की

कुंवर गांव । बीते शनिवार को सीतापुर मे दिनदहाड़े पत्रकार की गोली मारकर हत्या के विरोध में पत्रकार संगठन ने सोमवार को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा हैं ।बीते शनिवार को सीतापुर में

धान खरीद के घोटाले को उजागर करने पर गुस्साए माफियाओं ने एक प्लान के अंतर्गत दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हाईवे पर दिनदहाड़े गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी थी जिसके विरोध में सोमवार को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद जिला अध्यक्ष

सुमित मल्होत्रा के नेतृत्व मे पत्रकारों ने मालवीय आवास पर एकत्र होकर नारे बाजी करते हुए एक ज्ञापन सौंपा जिसमें संगठन के पत्रकारों ने मृतक पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी के परिवार को पचास लाख की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी

व परिवार को सुरक्षा देने की मांग की वहीं आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा फांसी की मांग की वहीं पत्रकारों ने सरकार से मांग की है कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए जिससे पत्रकार सुरक्षित रह सकें और पत्रकारों के खिलाफ झूठे मुकदमें न लिखे जाए और जांचोपरान्त ही कार्यवाही हो इस मौके पर राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद संगठन के जिला संरक्षक प्रवेश राठौर,जिला उपाध्यक्ष संजीव

पटेल,जिला प्रभारी दिनेश सिंह,जिला महासचिव तेजेन्द्र सागर,अतुल पटेल,राजेश पाठक, सलीम भारती, तेजन रस्तोगी,विनय प्रकाश राना,राजेश सिंह,यतेन्द्र पाल सिंह,लेखराज सिंह,उदय प्रताप,मनोज कुमार,अंकित चौहान,शिवा नायक,रंजीत कुमार,सुनील कुमार,आनंद प्रकाश,मोहम्मद तालिब सहित जिले भर के पत्रकार मौजूद रहे।

रिपोर्टर तेजेन्द्र कुमार

You missed