सहसबान। बैरपुर मानपुर की गौशाला में मृत गाय के शरीर को नोच नोच कर खा रहे कुत्ते,ग्रामीणों ने बताया गौशाला में चारे पानी की कोई व्यवस्था नहीं भूख से तड़प कर गाय मर रही हैं, जिला अधिकारी मौन ।
सहसवान-:क्षेत्र के बैरपुर मानपुर गांव की गौशाला की बदहाल स्थिति का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि भूख और प्यास से गौशाला में गोवंश दम तोड़ रहे हैं। हालात इतने खराब है कि मृत गौवंश के शव गौशाला के पास सड़ रहे हैं, जिन्हें आवारा कुत्ते नोच कर खा रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है,की गौशाला में चारे और पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। भूख से तड़प कर गोवंश एक-एक कर दम तोड़ रहे हैं। प्रशासन की लापरवाही का आलम यह है,कि मृत गोवंश को ना तो दफनाया जा रहा है, और ना ही हटाया जा रहा है। गौशाला के पास शव पड़े रहने से बदबू और गंदगी का आलम है।
कुत्ते ने बढ़ाई दहशत. .
ग्रामीणों ने बताया कि आवारा कुत्ते मृत गोवंश के टुकड़े गांव में फेंक देते हैं ।जिससे गंदगी के साथ-साथ डर का माहौल भी बन गया है।

कुत्ते इतने आक्रामक हो चुके हैं,कि उन्हें भागने पर मूल करने की कोशिश करते हैं, ग्रामीणों का कहना है की गौशाला के पास खेती करना मुश्किल हो गया है।
जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग
गांव के लोगों ने गौशाला के केयरटेकर प्रधान और पंचायत सचिव पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उसका कहना है ।कि यह स्थिति प्रशासनिक उदासीनता उदासीनता का परिणाम है, ग्रामीणों ने वीडियो वायरल कर प्रशासन से कार्यवाही और गोवंश के लिए बेहतर अंजाम की मांग की है।
ग्रामीण अब देख रहे हैं कि यह मामला गंभीरता से निपटाया जाएगा या फिर लीपा पोती कर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा। इससे पहले भी पूर्व में इस गौशाला की मृत गायों को लेकर कई बार वीडियो वायरल भी हुई है,लेकिन जिम्मेदार लोगों पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हो सकी जिसके चलते उनके हौसले बुलंद नजर आते हैं।
रिपोर्टर सौरभ गुप्ता





