खैरथल-तिजारा 10 मार्च बाबा मोहन राम मेले की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने बीड़ा भिवाड़ी सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की और मेले के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने मेला स्थल का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी, पुलिस प्रशासन, नगर परिषद, चिकित्सा विभाग और यातायात व्यवस्था से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।

उन्होंने सुरक्षा प्रबंध हेतु पुलिस बल की तैनाती और पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन अधिकारी को सुगम यातायात के लिए पार्किंग स्थल निर्धारित करने तथा चिकित्सा अधिकारियों को आपातकालीन चिकित्सा सहायता के लिए एंबुलेंस और प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए। आयुक्त नगर परिषद भिवाड़ी को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल स्टॉल, शौचालय और सफाई की विशेष व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर किशोर कुमार ने कहा कि मेला शांतिपूर्वक और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो, इसके लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करना होगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीड़ा अतुल प्रकाश, आयुक्त नगर परिषद मुकेश कुमार, भिवाड़ी सीओ सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा





