
70 गाड़ियों के काफिले के साथ तीन एसपी समेत करीब 300 पुलिसकर्मी उत्तराखंड से बरेली पहुंचे। सोमवार तड़के नाटकीय अंदाज में वीडियोग्राफी करते हुए बरेली के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में दबिश देकर ड्रग तस्करी के शक में 16 लोगों को उठाया। मगर जांच में 15 लोग निर्दोष निकले तो उत्तराखंड ले जाकर उन्हें छोड़ दिया। इस तरह की कार्रवाई से जहां उत्तराखंड पुलिस की फजीहत हो रही है, वहीं लोगों में भी आक्रोश है। सोमवार तड़के उत्तराखंड में ऊधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने एसपी क्राइम नीहारिका तोमर, एसपी सिटी रुद्रपुर, एसपी काशीपुर और कई सीओ समेत 300 पुलिसकर्मियों को साथ लेकर 70 गाड़ियों के काफिले संग फतेहगंज पश्चिमी पहुंचे। क्षेत्र में मिले स्थानीय चौकी इंचार्ज बलवीर सिंह को साथ लेकर कस्बे के मोहल्ला अंसारी और अगरास समेत तीन स्थानों पर एकसाथ दबिश दी।

आरोप है कि इस दौरान घरों में हंगामा और तोड़फोड़ की गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। कई घरों में तलाशी लेने पर भी मादक पदार्थ नहीं मिले तो 16 लोगों को हिरासत में लेकर टीम उत्तराखंड रवाना हो गई। दिन भर सभी को ड्रग तस्कर बताकर जांच की जाती रही लेकिन कोई संलिप्तता न मिलने पर 15 लोगों को शाम को छोड़ दिया गया। पुल भट्ठा थाने में दर्ज एनडीपीएस के एक मामले में संलिप्तता मिलने पर अगरास निवासी आसिफ हुसैन का उत्तराखंड पुलिस ने चालान किया है। मगर इस घटना को लेकर क्षेत्रीय लोगों में दहशत और आक्रोश का माहौल है। उनका कहना है कि उत्तराखंड पुलिस ने दबिश के दौरान घरों में तोड़फोड़ व अभद्रता की है। इससे उनकी काफी बदनामी हुई है।

एसएसपी अनुराग आर्य ने शासन को कराया अवगत
नाटकीय अंदाज में उत्तराखंड पुलिस द्वारा की कार्रवाई से फतेहगंज पश्चिमी इलाके में दहशत का माहौल है। एसएसपी अनुराग आर्य ने फतेहगंज पश्चिमी पुलिस से पूरे मामले की जानकारी लेकर शासन को अवगत कराया है। साथ ही घटना के बारे में थाने की जीडी में भी जानकारी दर्ज कराई गई है।
दरवाजा तोड़कर घर में घुसी थी उत्तराखंड पुलिस, की अभद्रता..
दबिश के दौरान उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली को लेकर फतेहगंज पश्चिमी के नगरवासियों में दहशत और आक्रोश का माहौल है। उत्तराखंड पुलिस की गिरफ्त से छूटने के बाद सभी लोग थाना फतेहगंज पश्चिमी पहुंचे। कार्रवाई की मांग करते हुए उन लोगों ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड पुलिस ने उनके खिड़की, दरवाजे और घरों का सामान तोड़ दिया है। महिलाओं से भी अभद्रता की है। उत्तराखंड पुलिस की कार्रवाई के बाद फतेहगंज पश्चिमी में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उत्तराखंड पुलिस ने दहशत बनाने के लिए सैकड़ों पुलिसकर्मियों के साथ दबिश दी।
दरवाजे तोड़कर पुलिसकर्मी घरों में घुस गए। तोड़फोड़ की और महिलाओं से अभद्रता की। घर में सो रहे पुरुषों को जबरन उठाकर अपने साथ ले गए। कई घरों के सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़ लिए और डीवीआर अपने कब्जे में ले ली ताकि उनकी कार्रवाई का कोई सबूत न रहे। यहां से पकड़कर ले जाए गए 16 लोगों को छुड़ाने के लिए दिन भर उनके परिजन प्रयासरत रहे। शाम को इनमें से 15 लोगों को छोड़ दिया गया तो उनके लौटने के बाद परिवार वाले पुलिस के पास पहुंचे और उत्तराखंड पुलिस की ज्यादती बयां की। उन लोगों ने उत्तराखंड पुलिस पर कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि पुलिस ने कार्यशैली से उन लोगों की काफी बदनामी हुई है।
बिना योजना कार्रवाई पर हुई उत्तराखंड पुलिस की शाशन से लेकर जिले तक फजीहत..
उत्तराखंड पुलिस ने ऊधम सिंह नगर के एसएसपी की अगुवाई में कई अधिकारियों ने बड़ी तादात में पुलिस बल के साथ फतेहगंज पश्चिमी में दबिश दी। इससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस कई नामचीन स्मैक तस्कर नन्हें लंगड़ा, रिफाकत, कल्लू डॉन, निजाकत समेत कई के घर पहुंची लेकिन बिना किसी तैयारी के की गई कार्रवाई के चलते कोई भी तस्कर घर पर नहीं मिला। इस पर अपनी फजीहत बचाने के लिए घरों में सो रहे 16 लोगों को उठा ले गई। वहां जाकर जांच की तो उनमें से 14 का कोई आपराधिक इतिहास ही नहीं निकला और एक पर सिर्फ मारपीट का मुकदमा था, जिसके चलते उन्हें छोड़ना पड़ा
बरेली के सीनियर अधिकारी नाराज..
एक सीनियर अधिकारी के अनुसार इस तरीके की कार्रवाई बिल्कुल अनुचित है यदि उत्तराखंड पुलिस उच्च अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर कार्रवाई करती तो उनका पूरा सहयोग किया जाता, उन्होंने कहा कि निर्देश लोगों को जिस तरीके से उठाया गया यह बिल्कुल गलत है, अगर कुछ अनहोनी हो जाती तो उत्तराखंड पुलिस बड़ी कार्यवाही के जद में आ सकती थी..
बरेली पुलिस पहले भी कर चुकी है तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई..
बरेली। बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य
नशे के खिलाफ पहले से ही अभियान चला रखा है, उनके नेतृत्व में बरेली पुलिस ने नशे में संलिप्त माफियाओं की कमर तोड़ दी है।
नशा तस्करों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। बरेली पुलिस अब तक 115 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति भी जब्त कर चुकी है।
बरेली पुलिस नशा माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इस साल 1 जनवरी से अब तक 169 दिनों में पुलिस ने 51 मामले दर्ज कर 103 अपराधियों को जेल भेजा है।
मुठभेड़ों में अपराधियों पर कसा शिकंजा, हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए गए जेल
पिछले आठ महीनों में 72 अपराधी पुलिस मुठभेड़ों में घायल हुए हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी नशा तस्करों और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। बरेली पुलिस नशा तस्करी के खिलाफ पूरी ताकत से अभियान चला रही है और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। आलम ये है कि बरेली में अब अपराधी हाथ जोड़कर माफी मांगते और लंगड़ाते हुए जेल जा रहे हैं।