उसहैत बिजली घर कर्मचारी रहते हैं शराब के नशे में चूर

उसहैत। कस्बा उसहैत आपको बताते चलें कस्बा उसहैत मैं एक प्राइवेट लाइनमैन की 11000हजार।बिजली के खंबे से हुई मृत्यु केवल को बदलते समय हुआ हादसा मोटी केबल डालने का कार्य चल रहा था ।जिसके ऊपर से 11000 की लाइन चल रही थी। जिसमें काम कर रहे मजदूर पप्पू यादव उम्र 30 वर्ष पुत्र प्रकाश निवासी बचेली दारानगर निवासी है कस्बा उसहैत बदायूं

के बिजली के करंट लगने से घायल हो गया था। जिसको इलाज हेतु जिला अस्पताल बदायूं भेजा गया था। जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है प्राप्त सूचना मोमो के आधार पर पंचायत नामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई गई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। सूचना मिलते ही परिजनों में रो रो के बुरा हाल हो रहा है थाना अध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया अगर पीड़ित की तरफ से कोई तहरीर आती है तो सख्त कानूनी कार्रवाई कर अमल में लाई जाएगी शांति व्यवस्था कयाम है।

रिपोर्टर रामू सिंह